Punjab media news :बॉर्डर रेंज ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बॉर्डर एरिया में हेरोइन बरामद की है। इस दौरान अमृतसर में 20 किलो हेरोइन सहत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक मुख्य सरगना भी शामिल है।
बीओपी गोगा के इलाके में सीमावर्ती गांव भिंडी औलख के खेतों में 100 करोड़ की हेरोइन सहित 4 तस्करो को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान साहिबजीत सिंह उर्फ साहिब और राजविंदर सिंह उर्फ गोलू दोनों अमृतसर के ओल्ड नारिंगढ़ के रहने वाले, आशु शर्मा उर्फ आशु निवासी अमृतसर छेहरटा, और एक 17 साल का नाबालिग निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। हेरोइन की खेप बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उनकी मारुति ब्रेजा कार और 2 मोटरसाइकिलें भी जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार पुख्ता सूचना के आधार पर इस कार्रवाई की पहली शुरुआत में ज्वाइंट टीमों की तरफ से एक स्थान पर नाका लगाया गया जहां तस्करों को पकड़ा गया। फिर उनकी शिनाख्त पर उसे लोकेशन पर जाकर हेरोइन की खेप ट्रेस की गई जहां पर ड्रोन की तरफ से फेंकी गई थी। सभी तस्कर छेहरटा इलाके के रहने वाले हैं और पाकिस्तानी तस्करों के साथ मिलकर ड्रोन के जरिए खेप मंगवा रहे थे। फिलहाल तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की तलाश की जा रही है।
g



GIPHY App Key not set. Please check settings