355 पुलिस कर्मियों का तबादला

355 पुलिस कर्मियों का तबादला

punjab media news : जिले में नशे के खिलाफ निर्णायक जंग और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बठिंडा पुलिस महकमे में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कौंडल के नेतृत्व में 355 से अधिक पुलिस कर्मचारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए हैं। इस कदम का प्रमुख उद्देश्य थानों में पुलिस बल को मजबूती प्रदान करना और जिले भर में अपराध व नशा तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। लक्ष्य 31 मई तक स्थिति में ठोस सुधार करना निर्धारित किया गया है।

सबसे बड़ा बदलाव थाना सिविल लाइन में
फेरबदल के तहत थाना सिविल लाइन को सबसे अधिक बल प्रदान किया गया है, जहां 31 नए पुलिस मुलाजिमों की नियुक्ति की गई है। इनमें 17 एएसआई (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) और 16 सीनियर कांस्टेबल शामिल हैं। विशेष बात यह है कि इन कर्मियों में से अधिकतर को पीसीआर (पुलिस कंट्रोल रूम) से स्थानांतरित किया गया है, जिससे उनकी फील्ड अनुभव का लाभ थाना स्तर पर मिल सकेगा।

कोतवाली थाना और अन्य इलाकों में भी व्यापक बदलाव
थाना कोतवाली को भी मजबूती दी गई है, जहां 36 पुलिस मुलाजिमों की तैनाती की गई है। इसमें बस स्टैंड पुलिस चौकी के इंचार्ज समेत पूरी टीम को शामिल किया गया है, ताकि इस क्षेत्र में यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा सके।

इसके अलावा, अन्य थानों में भी बड़ी संख्या में जवान भेजे गए हैं:
रिफाइनरी चौकी से 19 जवानों को थाना रामां स्थानांतरित किया गया है।
बल्लूआना चौकी से 17 पुलिसकर्मी थाना नहियांवाला भेजे गए हैं।
थाना कैनाल में 16 नए मुलाजिमों की तैनाती की गई है।
तलवंडी साबो में 14 और थर्मल थाने में 13 पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News g

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

हेरोइन, ड्रग मनी व हथियारों सहित आरोपी काबू

हेरोइन, ड्रग मनी व हथियारों सहित आरोपी काबू

पंजाब कांग्रेस के MLA के खिलाफ FIR दर्ज

पंजाब कांग्रेस के MLA के खिलाफ FIR दर्ज