Punjab media news : एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार की सुरक्षा एजैंसियों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि हेरोइन व हथियारों की स्मगलिंग व ड्रोन की मूवमैंट पर लगाम लगाई गई है। वहीं दूसरी तरफ बी.एस.एफ. की तरफ से जारी आंकड़े कुछ और ही बयान कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार 10 माह के दौरान बी.एस.एफ. ने अब तक 203 ड्रोन पकड़े हैं। इतना ही नहीं लगभग 300 किलो हैरोइन जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 1500 करोड़ रुपए है, जब्त की गई है। तस्करों को गिरफ्तार करने में बी.एस.एफ. ने केंद्र व राज्य सरकार की एजैंसियों के साथ मिलकर बड़े आप्रेशन चलाए, जिसमें अब तक 203 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन केसों की जांच एन.सी.बी., ए.एन.टी.एफ. व पंजाब पुलिस की तरफ से की जा रही है।जानकारी के अनुसार ज्यादातर मामलों में विदेश में बैठे तस्कर ही अपने गुर्गों के जरिए हैरोइन, हथियारों व एक्सप्लोसिव को भारत में भेज रहे हैं, ताकि मुख्य रूप से पंजाब में माहौल खराब किया जा सके। गैंगस्टर व असामाजिक तत्वों को भी इन्हीं शरारती तत्वों की तरफ से हथियार सप्लाई किया जा रहे हैं।



g



GIPHY App Key not set. Please check settings