आज इन राशियों के जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Today there will be happiness and prosperity in the lives of these zodiac signs

आज इन राशियों के जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Punjab media news : मेष : व्यापारिक तथा कामकाज की दशा बेहतर, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।

वृष: समय उलझनों, मुश्किलों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए कोई भी नई कोशिश शुरू करने से बचना चाहिए, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

मिथुन : सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग फ्रूटफुल रहेगी, शत्रु कमजोर तेजहीन रहेंगे।

कर्क : सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग आप पर मेहरबान रहेंगे तथा आपके प्रति साफ्ट रवैया रखेंगे।

सिंह: आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, इरादों में मजबूती।

कन्या : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, नुकसान, धन हानि का भी डर।

तुला : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव, सौहार्द बना रहेगा।

वृश्चिक: शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं, इसलिए उनसे जितना फासला रख सकें उतना ही बेहतर रहेगा।

धनु : संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी, आपकी किसी समस्या की सैटलमैंट में वह काफी इंस्ट्रूमेंट हो सकती है।

मकर: प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए यत्न करने वास्ते अच्छा समय, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

कुम्भ :  आम तौर पर सितारा मजबूत जो आपको कामकाजी तौर पर व्यस्त, एक्टिव, इफैक्टिव रखेगा, शत्र कमजोर रहेंगे।

मीन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

जालंधर : देहाती पुलिस द्वारा नशे और सड़क अपराधों में 3 लोगो को किया गिरफ़्तार

जालंधर : देहाती पुलिस द्वारा नशे और सड़क अपराधों में 3 लोगो को किया गिरफ़्तार

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी धमकी