आज इन राशियों पर रहेगी शनिदेव की खास कृपा

आज इन राशियों पर रहेगी शनिदेव की खास कृपा

Punjab media news :मेष : सरकारी गैर-सरकारी कामों में कामयाबी, अफसर तथा बड़े लोग मेहरबान रहेंगे, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

वृष: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा  वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मान-यश की प्राप्ति।

मिथुन: अर्थ दशा सुखद, शुभ कामों में ध्यान, मगर सेहत के मामले में सावधानी बरतनी जरूरी, नुकसान-परेशानी का भी डर।

कर्क: व्यापार तथा कामकाज की दशा सुखद, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल-सहयोग बना रहेगा।

सिंह: शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हरदम कोशिश मेें लगे रहेंगे, इसलिए उनके प्रति लापरवाह रहना किसी समय महंगा पड़ सकता है।

कन्या : स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, स्कीमें-प्रोग्राम सिरे चढ़ेंगे।

तुला: अदालती कामों को हाथ में लेने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर तेजहीन रहेंगे।

वृश्चिक : किसी बड़े व्यक्ति से मदद लेने के लिए यदि आप उससे मुलाकात करेंगे तो वह आपकी बात को धीरज के साथ सुनेगा।

धनु :  लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा संतोषजनक, सफलता साथ देगी मगर मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखें।

कुम्भ :  सितारा चूंकि उलझनों-पेचीदगियों वाला है, किसी भी नए प्रोग्राम को हाथ में लेने से बचना चाहिए।

मीन: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी तथा कामयाबी मिलेगी।

Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News g

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा

Vote के लिए अब कर सकेंगे 12 पहचान पत्रों का इस्तेमाल

Vote के लिए अब कर सकेंगे 12 पहचान पत्रों का इस्तेमाल