आज इन राशियों के सारे सपने होंगे पूरे

आज इन राशियों के सारे सपने होंगे पूरे

Punjabमेष : टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, डैकोरेशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा.

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, तबीयत में खुशदिली तथा जिंदादिली रहेगी, मन सैर सफर के लिए राजी रहेगा।

मिथुन : खर्चों का जोर, वैसे अधिकांश खर्च जायज कामों पर ही होगा, सफर में अपने सामान का भी ध्यान रखें, क्योंकि हानि परेशानी रहने का डर है।

कर्क : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी टूरिग, प्लानिंग भी लाभप्रद रहेगी।

सिंह: राजकीय कामों में आपका बोलबाला तथा दनदनाहट बनी रहेगी, बड़े लोग साफ्ट रहेंगे तथा आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे।

कन्या : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

तुला : सितारा सेहत के लिए ढीला, मौसम का एक्सपोइयर भी तबीयत को अपसैट रखने वाला, मन भी परेशान रहेगा।

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, अपने चंचल तथा जिंदादिल होते मन पर जब्त रखें, वैसे फैमिली फ्रंट पर भी मधुरता रहेगी।

धनु : किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, इसलिए संभल संभाल कर रहना सही रहेगा।

मकर: संतान आपके प्रति साफ्ट तथा सुपोर्टिव रहेगी, आप संतान के रुख पर भरोसा कर सकते हैं।

कुम्भ : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आप द्वारा की गई भागदौड अच्छा रिजल्ट देगी, मगर तबीयत में तेजी रहेगी।

मीन: मित्र, कामकाजी साथी आपके साथ सहयोग करेंगे, तालमेल रखेंगे तथा आपकी बात सुझाव को ध्यान के साथ सुनेंगे।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

पंजाब में सुबह-सुबह बड़े कांग्रेस नेता के घर Raid

पंजाब में सुबह-सुबह बड़े कांग्रेस नेता के घर Raid

नक्शा घर का पास करवाया बन रही दो मंजिला अवैध बिल्डिंग सरकार को लग रहा लाखों का चुना

नक्शा घर का पास करवाया बन रही दो मंजिला अवैध बिल्डिंग सरकार को लग रहा लाखों का चुना