Stock Market : आज इन शेयरों में जरूर आ सकती है बहार!

Stock Market : आज इन शेयरों में जरूर आ सकती है बहार!

Punjab media news : शेयर बाजार के लिए इस सप्ताह के शुरुआती दो दिन काफी खराब रहे। कल भी मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली। ऐसे में निवेशक चाहेंगे कि आज मार्केट में तेजी आए, ताकि बीते दिनों हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सके। वैसे, आज कुछ कंपनियों के शेयरों में एक्शन जरूर नजर आ सकता है। इसकी वजह है इन कंपनियों को लेकर सामने आईं खबरें।

Adani Energy Solutions

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और बिजली आपूर्ति के लिए एक नई सहायक यूनिट बनाई है। कंपनी के शेयर कल गिरावट वाले बाजार में भी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। 815.35 रुपये के भाव पर मिल रहा ये शेयर बीते 5 दिनों में 2.71% चढ़ चुका है। हालांकि, इस साल अब तक इसने 22.72% का नुकसान भी उठाया है।

Ambuja Cements

अडानी समूह की सीमेंट कंपनी Ambuja Cements के बोर्ड ने सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी है। इस खबर का कुछ न कुछ असर कंपनी के स्टॉक पर दिखाई दे सकता है। हालांकि, कल इसमें गिरावट आई और यह 571.50 रुपये पर बंद हुआ। Sanghi Industries भी मार्केट में लिस्टेड है, कंपनी का शेयर इस समय 77 रुपये के भाव पर मिल रहा है।

Edelweiss Financial

RBI से एडलवाइस ग्रुप को बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय बैंक ने समूह की दो कंपनियों ECL फाइनेंस और एडलवाइस ARC पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लिया है। इस खबर से एडलवाइस फाइनेंस के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। कल ही कंपनी के शेयर 8% से अधिक की उछाल के साथ 139.40 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक कंपनी का शेयर अपने निवेशकों को 77.69% का शानदार रिटर्न दे चुका है।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

जानें आज का राशिफल और उपाय

जानें आज का राशिफल और उपाय

नए iPhone 16 की गिरी कीमत, पढ़े

नए iPhone 16 की गिरी कीमत, पढ़े