Punjab news point : सही लाइफस्टाइल और डाइट की मदद से आप इस बीमारी को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी डाइट में कुछ पीले फल को शामिल कर सकते हैं, जो बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से पीले फल है जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं?
कृष्ण फल
कृष्णा फल को पैशन फ्रूट भी कहा जाता है। इसमें विटामिन ए और विटामिन- सी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो एक जरूरी एंटीऑक्सीडेंट है। अगर आप इस फल का हर रोज सेवन करते हैं, तो ब्लड में से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है।
अनानास
अनानास विटामिन और मिनरल्स का एक अच्छा सोर्स है। इसमें मौजूद ब्रोमेलेन बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है जिससे आप हार्ट से जुड़ी कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं। साथ ही अनानास में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी भरपूर मात्रा में पाए जाते है। ये आपके शरीर में ब्लड में क्लॉट को बनने से रोकता है।
केला
केले में फाइबर और पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल निकालने में मदद करते हैं।केले में मौजूद फाइबर शरीर को हेल्दी रखने में काफी कारगर साबित हो सकते हैं। कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप अपनी डाइट में हर रोज केले को शामिल कर सकते हैं।
पपीता
पपीते में मौजूद फाइबर, विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट हार्ट के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। पपीता खाने से शरीर में मौजूद ब्लड-वेइन्स में कोलेस्ट्रॉल के थक्कों को बनने से रोकता है।
नींबू
नींबू में पाया जाने वाला विटामिन-सी ब्लड को साफ करता है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जो आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को घटाने में मदद करता है। खट्टे फलों में हेस्पेरिडिन होता है, जो हाई ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक को भी कम करता है। इसके अलावा खट्टे फलों को खाने से खास कर महिलाओं में स्ट्रोक का खतरा भी काफी कम होता है।
GIPHY App Key not set. Please check settings