Punjab media news कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 पेटी शराब बरामद की है। जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि गौरव भाटिया पुत्र घनश्याम निवासी गांव मोहल्ला नंबर 12 में किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा है। 126, दादा कॉलोनी, जालंधर, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने उनकी कार, टाटा इंडिका रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी08 बीडब्ल्यू 2340, को नेहरी कॉलोनी ग्राउंड के पास रोका। जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने 15 पेटी अवैध शराब बरामद की, जिस पर ‘फर्स्ट च्वाइस’ का लेबल लगा हुआ था।
बताया कि एफआईआर नंबर 36 दिनांक 18.02.2025 को पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल, जालंधर में आबकारी अधिनियम की धारा 61-1-14 के तहत दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है तथा विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings