Stock Market : आज उड़ान भर सकते हैं ये शेयर

Stock Market : आज उड़ान भर सकते हैं ये शेयर

Punjab media news : शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के चेहरे फिलहाल खिले हुए हैं, वजह है मार्केट का लगातार तेजी से आगे बढ़ना। कल सेंसेक्स 809.53 और निफ्टी 240.95 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ। आज यानी 6 दिसंबर को स्टॉक मार्केट खुलेगा या नहीं इसे लेकर कुछ कन्फ्यूजन था। दरअसल, आज महाराष्ट्र में महापरिनिर्वाण दिवस के चलते छुट्टी घोषित की गई है। ऐसे में यह सवाल खड़ा हो गया था कि क्या शेयर मार्केट भी बंद रहेगा? हालांकि, अब स्थिति स्पष्ट है।

चलिए अब जानते हैं कुछ ऐसे शेयरों के बारे में जिनमें आज हलचल देखने को मिल सकती है, वजह है – उनकी कंपनियों की कारोबारी गतिविधियां। डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स से जुड़ी एक जानकारी कल मार्केट बंद होने के बाद सामने आई थी। कंपनी ने बताया है कि उसे 7500 DWT क्षमता वाले 4 एडिशनल मल्टी-पर्पज वेसल्स बनाने का ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयर कल एक प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ 1758 रुपए पर बंद हुए थे। इस खबर से उन्हें बूस्ट मिल सकता है। इस साल अब तक ये शेयर 101.19% का शानदार रिटर्न दे चुका है।

Ramco Systems

इस एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़ी एक खबर सामने आई है। कंपनी ने बताया है कि उसने कोरिया की कंपनी Hanjin Information Systems के साथ एक डील साइन की है। इस डील के बारे में कोई खास जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन खबर से कंपनी के शेयरों में हलचल ज़रूर देखने को मिल सकती है। कल कंपनी के शेयर3.23% के नुकसान के साथ 476.25 रुपए पर बंद हुए थे। हालांकि, इस साल अब तक इसने 61.30% का रिटर्न दिया है।

Canara Bank

इस सरकारी बैंक को RBI से एक बड़ी मंजूरी मिली है। जानकारी के अनुसार, RBI ने केनरा बैंक को Canara Robeco AMC और Canara HSBC Life Insurance में आईपीओ के जरिये हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है। बैंक केनरा रोबेको में 13% और केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस में 14.5% हिस्सेदारी बेचेगा। कल कंपनी के शेयर भले ही लाल रहे, लेकिन इस साल अब तक इसमें 22.40% की मजबूती आई है। फिलहाल इसका भाव 108.30 प्रति शेयर है।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं ये 5 पीले फल

कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं ये 5 पीले फल

Bigg Boss 18 का विनर होगा कौन?

Bigg Boss 18 का विनर होगा कौन?