punjab media news : पटियाला पुलिस ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान भारसो निवासी गुरप्रीत सिंह (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एस.एस.पी. पटियाला वरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तानी एजेंसियों को मिलिट्री स्टेशन की जानकारी भेज रहा था, जिसके पास से अलग-अलग कंपनियों के 4 फोन बरामद हुए हैं।
एस.एस.पी. ने बताया कि वह भारत में रहकर भारतीय मिलिट्री स्टेशन की गतिविधियों और भारत के खिलाफ पाकिस्तान में काम कर रहे लोगों की जानकारी देता था। आरोपी गुरप्रीत सिंह “पंजाबी कुड़ी” नाम की आईडी से पाकिस्तानी एजेंसियों से संपर्क करता था, जिस पर ‘लाईव्स इन’ कराची पाकिस्तान लिखा हुआ है। आरोपी गुरप्रीत सिंह ने दिसंबर 2024 में अपने नाम से एक सिम जारी करवाया था और अपना व्हाट्सएप एक्टिवेशन कोड पाकिस्तान में रहने वाली लड़की को दिया था, जिसे वहीं रहने वाला एक व्यक्ति चला रहा था।

GIPHY App Key not set. Please check settings