Punjab media news : पंजाब के कई जिलों में हलकी बुंदाबादी से ठिठुरन का दौर शुरू हो गया है। वहीं अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट के चलते सर्द हवाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आकड़ों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में बारिश पड़ने की संभावना से सर्दी जोर पकड़ेगी, जिससे तापमान में और गिरावट होना तय है। वहीं, बारिश पड़ने की वजह से प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार हुआ है। रात 9 बजे तक प्राप्त हुए आकड़ों के मुताबिक प्रदूषण का स्तर 190 के आसपास रिकार्ड किया गया जोकि बोहत बेहतर नहीं है, लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। वहीं, सर्दी की बात की जाए तो इस बार सर्दी देरी से आई है लेकिन पिछले 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान 5 डिग्री लुढ़क चुका है। तापमान में एकाएक हुई बड़ी गिरावट से सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। जहां पिछले दिनों तक केवल सुबह और शाम को ठंड रहती थी वहीं आज दोपहर के समय सर्दी का जोर दिखा।
GIPHY App Key not set. Please check settings