Punjab media news, जालंधर (पवन कुमार): महानगर में अवैध इमारत का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है नगर निगम अधिकारी इस पर नकल करने में फैलियर साबित हो रही है कहीं पर तो नगर निगम अधिकारियों की मिली भुगत से अवैध निर्माण हो रहे हैं। मेयर साहब जालंधर में अवैध निर्माणों पर रोक कब लगेगी, आपने कहा था में गलत काम करने वालों पर से सख्त कार्रवाई होगी
ऐसा ही एक मामला लद्देवाली रोड पर सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लद्देवाली रोड यूनिवर्सिटी की कुछ ही दूरी पर एक दो मंजिला अवैध बिल्डिंग बन रही है, जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग मलिक ने नक्शा घर का पास करवाया है। और कमर्शियल दो मंजिला बिल्डिंग बना रहा है। सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है। बिल्डिंग मालिक इतना शातिर है, कि आसपास के लोगों को बोल रहा है। मैं बिल्डिंग नगर निगम के नियमों के अनुसार बना रहा हूं जबकि यह बिल्डिंग पूरी तरह से अवैध तरीके से बनाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग मलिक की पहुंच ऊपर तक है। तभी तो नगर निगम अधिकारी इस बन रही दो मंजिला अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई नहीं कर रहे, बिल्डिंग मालिक इतना नीडर बेखौफ है। की सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है, और अपने काम को अंजाम दे रहा है। अब देखना यह है। कि नगर निगम अधिकारी इस बन रही अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई करते हैं। या नहीं यह तो आने वाले दिनों में ही पता लगेगा
इस मामले में जब बिल्डिंग मालिक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने बिल्डिंग का नक्शा पास करवाया है।
इस मामले मैं जब नगर निगम अधिकारी से बात करनी चाहिए तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा