Punjab media news ; मकसूदां के नंदनपुर रोड पर स्थित पटेल नगर में तीन लुटेरों ने कबाड़ का काम करने वाले दुकानदार को बंधक बना गन प्वाइंट पर उससे कैश लूट लिया। आरोपियों ने दुकान में घुस कर पहले तो शटर डाउन किया और जब दुकानदार ने विरोध जताया तो उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख कर गोली मारने की धमकी दी, जिसके बाद दुकानदार के पास जितना भी कैश था उसने लुटेरों के आगे रख दिया। आरोपी जाते हुए दुकानदार राजेश कुमार के बाइक की चाबी और मोबाइल ले गए।जानकारी देते पटेल नगर के ही रहने वाले राजेश कुमार पुत्र हीरा लाल ने बताया कि वीरवार की रात 8 बजे वह दुकान में था। इसी दौरान एक्टिवा पर 3 युवक दुकान के बाहर आकर रुके। दो युवक लोहा बेचने की बात करने लगे तो उसने मना कर दिया। एक युवक बाहर ही खड़ा था। देखते ही देखते दोनों ने शटर नीचे गिरा दिया और उससे मारपीट करके सब कुछ देने को कहा और गोली मारने की धमकी दी।
जालंधर में गन प्वाइंट पर बड़ी वारदात
Major incident at gunpoint in Jalandhar

GIPHY App Key not set. Please check settings