Punjab media news :जालंधर के नामदेव चौक के पास से बड़ी खबर सामने आई है। नामदेव चौक के पास स्थित सहकारिता विभाग के दफ्तर के बाहर दूध उत्पादकों द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया है। दरअसल दूध उत्पादकों की बकाया राशि पेंडिंग है जो उन्हें नहीं दी जा रही है। इसे लेकर दूध उत्पादकों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। रोष में आए दूध उत्पादकों ने सहकारिता विभाग के दफ्तर के बाहर दूध गिरा कर अपना रोष जाहिर किया है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है उनकी इस मांग को जल्द पूरा किया जाए। वहीं दूध उत्पादक सरदूल सिंह ने बताया कि उनके गांव जंगे सराय में वेरका की रजिस्टर्ड सोसाइटी है। यह सोसाइटी 1980 से गांव में चलती आ रही है। हर साल वहां पर काम किया जाता है और उसका मुनाफा भी आपस में बांटा जाता है।ऐसे में उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि 7 महीने बीत चुके हैं। कमेटी की टेनयोर खत्म होने पर 3 महीने के बीच चुनाव करवाने होते हैं है। सूत्रों के अनुसार सीनियर अधिकारियों की दखलअंदाजी के चलते चुनाव नहीं हुए। इसी बीच 21 मार्च को चुनाव तो करवाए गए लेकिन डी.आर. की ओर से स्टे दे दिया गया। दूध उत्पादकों की मांग है जो कानून व नियम है उसी के आधार पर काम करें। उनकी बनती बकाया राशि दे दी जाए। फिलहाल बता दें कि उनकी राशि 20 लाख तक बताई जा रही है जिसके चलते आज दूध उत्पादकों ने मजबूर होकर यह कदम उठाया है।
Jalandhar : सहकारिता विभाग के दफ्तर के बाहर दूध उत्पादकों द्वारा रोष प्रदर्शन
