Punjab media news : 31 मार्च को शराब के ठेके टूटने पर पियक्क्ड़ों की मौज लग गई, क्योंकि औसतन 50 फ़ीसदी सस्ती (आधे रेट पर )शराब मिली। महानगर में सोमवार को लोग कई-कई शराब की पेटियां ले जाते दिखाई दिए। 1, अप्रैल 2025 से नए ठेकेदार नई एक्साइज पॉलिसी 2025-26 के तहत अपनी दुकाने खोलेंगे लेकिन नए ठेके खुलने से एक दिन पूर्व ही लोगों ने शराब का हैवी कोटा उठा लिया।शराब के दाम सस्ते होते ही शराबियों का ठेकों के बाहर जमावड़ा लगना शुरू हो गया। सुनने में यह भी आया है कि लाइसैंसधारी ठेकेदारों ने अपना स्टॉक क्लीयर करने के चक्कर में रेट टू रेट शराब बेच दी। वहीं शराब के शौकीनों ने अपनी क्षमता से अधिक अर्थात 1 बोतल की जगह 2-2, 3-3 पेटियां उठाईं। बता दें कि शाम ढलते ही शराब खरीदने के लिए हर आयु के व्यक्ति शराब ठेके पर नजर आए। कुछ तो सस्ती की ख़ुशी में सड़क पर ही पी कर टुन्न हो गए जबकि कुछ शराब की पेटियां ले जाते हुए, पंजाब केसरी के कैमरे में कैद हो गए।
पंजाब में शराब के शौकीनों की मौज

GIPHY App Key not set. Please check settings