Punjab media news : पंजाब के एक बैंक में बड़ा कांड होने का मामला सामने आया है। स्थानीय शहर के पंजाब नेशनल बैंक के एक चपरासी ने बैंक की तिजोरी से 37 तोले सोने पर हाथ साफ कर दिया। यह मामला तब प्रकाश में आया जब 30 जुलाई को बैंक के चपरासी गुरप्रीत सिंह ने बैंक मैनेजर और लोन अधिकारी की चाबियां चुराकर दूसरी बार बैंक में रखी तिजोरी खोलने की कोशिश की और सीनियर डिप्टी मैनेजर रविकांत ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। जब जांच की गई तो हैरानी की बात यह रही कि चपरासी ने बैंक द्वारा सुरक्षा के लिए रखे गए सोने के 6 पैकेट पहले ही गायब कर दिए थे।
बैंक मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह सोना बैंक में उपभोक्ताओं द्वारा गोल्ड लोन और आभूषण के रूप में रखा गया था। इसकी मौजूदा कीमत (सोने की बाजार कीमत, निर्माण और कटिंग सहित) लगभग 40 लाख रुपये है। उधर, पंजाब नेशनल बैंक की इस घटना को लेकर लोगों में डर सता रहा है कि अगर बैंक ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों के लॉकर कैसे सुरक्षित होंगे और जिस चपरासी को बैंक ने तिजोरी की रखवाली के लिए रखा था, उसी ने सोना गायब कर दिया।

GIPHY App Key not set. Please check settings