Jalandhar : दवाई बेचने वाले दुकानदारों पर होगा बड़ा Action

Big action will be taken against shopkeepers selling medicines

Jalandhar : दवाई बेचने वाले दुकानदारों पर होगा बड़ा Action

Punjab media news : दरअसल, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की दकोहा (नंगल शामा) चौकी के प्रमुख सब-इंस्पैक्टर नरिंदर मोहन शर्मा ने ड्रग इंस्पैक्टर परमिंदर सिंह समेत सोमवार को आपत्तिजनक दवाइयां बेचने वाले मैडीकल स्टोरों पर रेड की। इसके दौरान नशा बेचने के आरोप में कई बार जेल जा चुके दीपक पुरी द्वारा किसी और लाइसैंस रखकर खोले गए मैडीकल स्टोर को मौके पर ही बंद करवाया गया और उसे चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर उसने दोबारा मैडीकल स्टोर खोलने की कोशिश की तो उसके खिलाफ बनती कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद सब-इंस्पैक्टर नरिंद्र मोहन शर्मा तथा ड्रग इंस्पैक्टर की टीम नैशनल एवेन्यू में पहुंची, जहां पर बलविंदर सिंह पुत्र सरूप सिंह द्वारा चलाए जा रहे मैडीकल स्टोर की जांच की गई और इस दौरान कई मिली कई आपत्तिजनक दवाइयों को लेकर बलविंदर सिंह कोई भी बिल तथा सर्टीफिकेट नहीं दिखा पाया, जिसके चलते पुलिस द्वारा बलविंदर सिंह को समेत आपत्तिजनक दवाइयां काबू कर लिया गया और उसके खिलाफ थाना रामा मंडी में 223 बी.एन.एस. के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

चोरी की सात साइकिलें सहित आरोपी काबू

चोरी की सात साइकिलें सहित आरोपी काबू

America डेपोर्टेशन मामले पर पंजाब में सख्ती

America डेपोर्टेशन मामले पर पंजाब में सख्ती