चुनाव प्रचार अविनाश का, कमान संभाली जनता ने

एकस्वर में बोले वार्डवासी, अविनाश को जिताना है वार्ड को बेस्ट बनाना है

चुनाव प्रचार अविनाश का, कमान संभाली जनता ने

Punjab media news : जालंधर: वार्ड 68 में बीएसएफ कालोनी के पास श्री गुरु रविदास मंदिर के नजदीक आम आदमी पार्टी नेता अविनाश के पहुंचने पर इलाकावासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान अविनाश के चुनाव प्रचार को देख विरोधी खुद हैरान हैं कि इतनी भीड़ उनके स्वागत में कैसे जुट रही है। सबने एक स्वर में कहा कि अगर वार्ड का विकास करवाना है तो अविनाश को ही जिताना है। इस दौरान युवाओं ने बढ़चढकऱ कहा कि अविनाश को यह वार्ड सौंपकर हमने इसको जालंधर का बेस्ट वार्ड बनवाना है। इस दौरान अविनाश ने कहा कि हमने सदैव विकास को तवज्जो दी है और इस बार भी इसी को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड का विकास सबसे पहले बाकी सब चीजें बाद में। जनहितैषी नीतियों को लागू करके वार्डवासियों को सुख सुविधाएं एवं सुशासन मुहैया करवाना है। इस अवसर पर मोनू, ओम प्रकाश, वरुण, विक्की, दिनेश, राकेश, रिंपल, लवली, सनी, निवेदन, सुनील, गगनदीप, सुरेश कुमार,मनी, ऋषि, राजकुमार, तरसेम, कमल, हरमेश, चंद्र, संजू, दीपक माणक, रमेश कुमार एवं संजू ने अविनाश को चुनरी पहनाकर सम्मानित किया।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

किसानों की नई रणनीति को देखते हुए सरकार ने इंटरनेट बंद

किसानों की नई रणनीति को देखते हुए सरकार ने इंटरनेट बंद

मौसम विभाग ने जारी की ये खास चेतावनी

मौसम विभाग ने जारी की ये खास चेतावनी