Punjab media news : पंजाब सरकार ने एक बार फिर पंजाब के स्कूलों के शिक्षकों को बड़ी तोहफा दिया है। दरअसल, पंजाब के सरकारी स्कूलों के 72 शिक्षकों का एक जत्था आज प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड रवाना हुआ। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वयं इन अध्यापकों को फिनलैंड रवान किया और बस को हरी झंडी दी। इस दौरान CM Mann ने कहा कि उक्त शिक्षक एक नए कदम की ओर बढ़ रहे हैं। अब जब दुनिया बदल रही है तो शिक्षा के आधुनिक तरीकों को भी अपनाना होगा.सीएम मान ने शिक्षकों से कहा कि वहां जाकर उन्हें अन्य देशों के शिक्षकों से भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और शिक्षकों को यहां आकर अपने अनुभव सांझा करना होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग का समय 2 सप्ताह की अवधि का होगा। इस अवसर पर सीएम मान के साथ शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद रहे। बता दें कि, इससे पहले शिक्षकों का पहला बैच पिछले साल फिनलैंड भेजा गया था।
पंजाब के शिक्षकों के लिए एक बड़ा कदम

GIPHY App Key not set. Please check settings