जालंधर : ट्रेन की देरी से हो रही परेशानी

Punjab media news : विभिन्न कारणों के चलते ट्रेने लेट चल रही है जिसके चलते यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अति महत्वपूर्ण ट्रेनें कुछ समय की देरी के साथ चल रही हैं जबकि लंबे रूट की ट्रेनें घंटों की देरी के साथ स्टेशन पहुंच रही हैं। गर्मी शुरू हो चुकी है और स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करना यात्रियों के लिए कष्टदायक साबित हो रहा है। वहीं, स्टेशन पर पहुंची शताब्दी में दूसरा डीजल इंजन लगा हुआ था। बताया गया कि कुछ कारणों के चलते शताब्दी का इंजन बदलकर चलाना पड़ा, हालांकि सही कारणों का पता नहीं चल पाया।

वहीं, घंटों इंतजार करने वाले यात्रियों को बच्चों के साथ खासी दिक्कतें पेश आ रही है, लेकिन ट्रेनों की देरी थमने का नाम नहीं ले रही। इसी क्रम में आज जयनगर से चलने वाली 14673 शहीद एक्सप्रैस अपने निधार्रित समय दोपहर 3.23 से करीब 7 घंटे की देरी के साथ सिटी स्टेशन पर पहुंची। जनसेवा एक्सप्रैस 14617 भी तय समय से करीब 7 घंटे लेट रहते हुए स्टेशन पर पहुंची।जम्मू तवी से चलने वाली हमसफर एक्सप्रैस साढ़े 4 घंटे लेट रहते हुए दोपहर पौने 2 बजे कैंट स्टेशन पर पुहंची। इसी तरह से डा. अम्बेडकर नगर से चलने वाली मालवा एक्सप्रैस 4 घंटे लेट रहते हुए दोपहर 2.40 पर कैंट पहुंची। धनबाद से चलकर जम्मूतवी जाने वाली 03309 करीब 2 घंटे लेट रहते हुए शाम पौने 7 बजे कैंट पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज का राशिफल

स्कूली छात्रों को लेकर उठाया जा रहा है बड़ा कदम