punjab medजालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, फिल्लौर से सी.पी.आई (एम) के पूर्व सांसद मास्टर भगत राम का आज सुबह निधन हो गया। 82 वर्ष की आयु में मास्टर भगत राम ने विदेश में अपनी अंतिम सांस ली। भगत राम के बेटे के अनुसार उनके पिता पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिस कारण तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उनका देहांत हो गया। वहीं उक्त खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर छा गई।
जालंधर के पूर्व सांसद का निधन
