पढ़े आज का राशिफल

पढ़े आज का राशिफल

Punjab media news : मेष : सितारा आमदन वाला, भागदौड़ करने पर अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, कामकाजी प्रोग्रामिंग, प्लानिंग को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी।

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, हाई मनोबल के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा, जिंदादिल होते मन पर जब्त रखना सही रहेगा।

मिथुन : न तो दूसरों पर ज्यादा भरोसा करें और न ही लिखत-पढ़त के किसी काम को जल्दबाजी में फाइनल करें, सफर भी टाल दें, उधारी में भी न फंसें।

कर्क: टीचिंग, कोचिंग, प्रकाशन, स्टेशनरी, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, केटरिंग, होटलिंग का काम करने वालों का कारोबारी कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

सिंह: राजकीय कामों में भागदौड़ करने पर कोई बाधा मुश्किल हटेगी, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे, अफसरों के रुख में सॉफ्टनैस रहेगी।

कन्या : आम सितारा मजबूत जो आपको दूसरों पर विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ टैंशन परेशानी रह सकती है।

तुला :  सितारा सेहत, खासकर पेट के लिए ढीला, नापतोल कर खान-पान करना सही रहेगा, उधारी में फंसने से भी बचना चाहिए।

वृश्चिक: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट, कंसिडरेट रहेंगे।

धनु : चूंकि किसी न किसी शत्रु के साथ टकराव की संभावना बनी रह सकती है इसलिए दुश्मनों से दूरी बनाकर रखना सही रहेगा।

मकर: आम सितारा बलवान, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, संतान का रुख सुपोर्टिव रहेगा।

कुम्भ : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर कामयाबी मिल सकती है, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।

मीन: किसी बड़े व्यक्ति की मदद लेने के लिए यदि आप उसे अप्रोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान के साथ सुनेगा।

Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News g

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Weather : जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather : जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

अमेरिका में 18000 भारतीयों की बढ़ेगी मुश्किल

अमेरिका में 18000 भारतीयों की बढ़ेगी मुश्किल