Punjab media news : मेष : सितारा आमदन वाला, भागदौड़ करने पर अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, कामकाजी प्रोग्रामिंग, प्लानिंग को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी।
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, हाई मनोबल के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा, जिंदादिल होते मन पर जब्त रखना सही रहेगा।
मिथुन : न तो दूसरों पर ज्यादा भरोसा करें और न ही लिखत-पढ़त के किसी काम को जल्दबाजी में फाइनल करें, सफर भी टाल दें, उधारी में भी न फंसें।
कर्क: टीचिंग, कोचिंग, प्रकाशन, स्टेशनरी, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, केटरिंग, होटलिंग का काम करने वालों का कारोबारी कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
सिंह: राजकीय कामों में भागदौड़ करने पर कोई बाधा मुश्किल हटेगी, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे, अफसरों के रुख में सॉफ्टनैस रहेगी।
कन्या : आम सितारा मजबूत जो आपको दूसरों पर विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ टैंशन परेशानी रह सकती है।
तुला : सितारा सेहत, खासकर पेट के लिए ढीला, नापतोल कर खान-पान करना सही रहेगा, उधारी में फंसने से भी बचना चाहिए।
वृश्चिक: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट, कंसिडरेट रहेंगे।
धनु : चूंकि किसी न किसी शत्रु के साथ टकराव की संभावना बनी रह सकती है इसलिए दुश्मनों से दूरी बनाकर रखना सही रहेगा।
मकर: आम सितारा बलवान, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, संतान का रुख सुपोर्टिव रहेगा।
कुम्भ : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर कामयाबी मिल सकती है, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।
मीन: किसी बड़े व्यक्ति की मदद लेने के लिए यदि आप उसे अप्रोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान के साथ सुनेगा।
GIPHY App Key not set. Please check settings