Punjab media news ; ग्रोवर कॉलोनी में 21 वर्षीय युवती द्वारा की गई आत्महत्या का मामला गरमा गया है। मृतका के परिवार और स्थानीय प्रवासी समुदाय के लोगों ने आज थाना बस्ती बावा खेल के बाहर धरना देकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि मामले में अब तक उचित कार्रवाई नहीं की गई।प्रदर्शन के दौरान माहौल उस समय बिगड़ गया जब मौके से गुजर रही एक सिख महिला से प्रदर्शनकारियों की तीखी नोकझोंक हो गई। महिलाओं के बीच बहस बढ़ने पर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
गौरतलब है कि बीती रात ग्रोवर कॉलोनी में 21 वर्षीय युवती ने कोठी के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार ने कोठी मालिक पर आरोप लगाए थे। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
g


GIPHY App Key not set. Please check settings