आई लव मोहम्मद” पर किए जा रहे विवाद पर समझौता, शहर के जिम्मेवार लोगों की वजह से हिंदू-मुस्लिम भाईचारा कायम

The controversy surrounding “I Love Mohammed” has been resolved, and responsible city leaders have maintained Hindu-Muslim harmony.

आई लव मोहम्मद” पर किए जा रहे विवाद पर समझौता, शहर के जिम्मेवार लोगों की वजह से हिंदू-मुस्लिम भाईचारा कायम

Punjab media news : “आई लव मोहम्मद” को लेकर पिछले दिनों हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच चला विवाद अब सुलझ गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को गले लगाकर पंजाब में अमन और भाईचारे की मिसाल कायम की है।

यह समझौता जालंधर के मेयर हाउस, मॉडल टाउन में हुआ, जहां कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, आम आदमी पार्टी हल्का सेंट्रल इंचार्ज नितिन कोहली, नगर निगम मेयर विनीत धीर, पंजाब सफाई कर्मचारी कमीशन के चेयरमैन चंदर ग्रेवाल, जिला प्लानिंग बोर्ड , काउंसलर रोमी , काउंसलर लड़ा जी ,चेयरमैन अमृतपाल सिंह और एडीसीपी नरेश डोगरा की मौजूदगी में दोनों समुदायों के नेताओं को एक मंच पर लाया गया।

इस मौके पर मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान, आप नेता अयूब खान, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिला व मस्जिद ए कुबा खांबड़ा प्रधान मजहर आलम और “जय श्री राम” का नारा लगाने वाले योगेश मैनी ने आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया।नईम खान बोले – “सर्व धर्म सम्मेलन वापस लिया”
एडवोकेट नईम खान ने बताया कि “हमारे पीसफुल प्रोटेस्ट के दौरान गलतफहमी हुई थी, लेकिन अब योगेश मैनी ने अपनी गलती मान ली है। इसी कारण कल (8 अक्टूबर) को प्रस्तावित सर्व धर्म सम्मेलन की काल वापस ले ली गई है।”

✦ मंत्री बोले – धार्मिक सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा, “पिछले कुछ समय से धार्मिक मसला चल रहा था, लेकिन आज सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर इसे सुलझा लिया है। हमें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए जो समाज में दूरी पैदा करें। पंजाब का माहौल हमेशा आपसी भाईचारे का रहा है।”

✦ नितिन कोहली: “जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था”

हल्का सेंट्रल इंचार्ज नितिन कोहली ने कहा कि जो भी घटनाएं हुईं, वे नहीं होनी चाहिए थीं। उन्होंने कहा, “पंजाब का भाईचारा पूरे देश के लिए मिसाल है। हमें इसे और मजबूत करना है।”

✦ योगेश मैनी ने मांगी माफी, कहा – “त्योहार मिलजुलकर मनाएं”

योगेश मैनी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा, “जो घटना हुई, वह नहीं होनी चाहिए थी। आने वाले त्योहारी सीजन में हम सब मिलकर खुशियां मनाएं, जैसे पहले मनाते आए हैं।”

✦ दिवाली साथ मनाने का ऐलान

वार्ड नंबर 41 के काउंसलर पति अयूब खान ने कहा, “इस बार हम दिवाली योगेश मैनी के घर जाकर उनके साथ मनाएंगे। सभी त्योहारों को मिलजुलकर मनाना ही असली पंजाबियत है।”

इस मौके पर दोनों समुदायों के कई नेता मौजूद रहे जिनमें वार्ड नंबर 42 के काउंसलर रूमी, सरदार लाडी, आजाद अहमद, रजाए मुस्तफा, अलाउद्दीन ठेकेदार, सिकंदर शेख और आप पार्टी का पूरा नेतृत्व शामिल था।

कैप्शन
दोनों समुदाय के बीच सुलह के बाद जानकारी देते हुए कैबिनेट मिनिस्टर महेंद्र भगत, नितिन कोहली, चंदन ग्रेवाल, मेयरविनीत धर, अमृतपाल व अन्य।(मजहर)

योगेश मैनी मुस्लिम संगठन पंजाब प्रधान एडवोकेट नईम खान व मजहर आलम से गले मिलकर गिले शिकवे दूर करते हुए

HMV Ad

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

पटाखा मार्केट को लेकर विवाद के आसार

पटाखा मार्केट को लेकर विवाद के आसार