पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश

Punjab media news : अलगाववादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है। उसने जहां अमृतसर में भड़काऊ नारे लिखने का दावा किया वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जान से मारने की धमकी दी है। अमृतसर के विभिन्न स्थलों जिनमें बस स्टैंड, जिला कोर्ट परिसर और खालसा कॉलेज की दीवारों पर “खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लिखे हुए मिले हैं। यही नहीं इन दीवारों पर “SFJ रेफरेंडम जिंदाबाद – भगवंत मान मुर्दाबाद” जैसे भड़काऊ नारे लिखवाए गए हैं। आतंकी पन्नु ने इन नारों को लिखवाने का दावा किया है। आतंकी पन्नु द्वारा एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें नारों को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने  की योजना और लैंट पूलिंग (भूमि अधिग्रहण) को बढ़ावा देने का विरोध किया करते हुए सीएम मान को जान से मारने की धमकी दी है। इस बार सीएम मान फरीदकोट में तिरंगा फहराएंगे जहां पन्नु उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। पन्नू ने कहा कि,  सीएम भगवंत मान बेअंत सिंह को याद रखना। इस बार फरीदकोट में निशाने पर रहोगे। पिछले साल 15 अगस्त को तो बुलेट प्रूफ ग्लास में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पंजाब के होटलों में पुलिस की छापेमारी

गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार