पंजाब के होटलों में पुलिस की छापेमारी

Punjab media news : शहर के होटलों में चलने वाले देह व्यापार के धंधे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने विभिन्न होटलों में छापामारी करके आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में पुलिस ने 10-12 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस ने महानगर में चल रहे पाम होटल तथा पैरिस हिल्टन होटल में छापामारी की।

पाम होटल से पुलिस ने देह व्यापार का धंधा करने के आरोपों में गुरतेज सिंह निवासी बठिंडा, सुखविंदर सिंह निवासी कल्लो व लखवीर सिंह निवासी कालझराणी को गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार पैरिस हिल्टन होटल से पुलिस ने आरोपियों संदीप सिंह निवासी रामा मंडी, पंकज निवासी संगत व हैप्पी निवासी बठिंडा के अलावा कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जबकि पुलिस ने एक आरोपी संदीप सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पढ़ें आज का राशिफल

पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश