Punjab media news : पुलिस ने जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू और पूर्व विधायक केडी भंडारी समेत कई भाजपा नेताओं को हिरासत में ले लिया है। सुशील रिंकू आदमपुर विधानसभा क्षेत्र और केडी भंडारी शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार की जन योजनाओं से संबंधित कैंप लगाने गए थे। इस कैंप का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना और उन्हें इन सुविधाओं का लाभ दिलवाना था।
जैसे ही केडी भंडारी और हरदीप सिंह ने कैंप का शुभारंभ किया, भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने आते ही दोनों नेताओं को पकड़ लिया, जिसका वहां मौजूद भाजपा समर्थकों ने कड़ा विरोध किया। इस दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे आम आदमी पार्टी सरकार की तानाशाही बताते हुए उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।विरोध बढ़ता देख पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी और केडी भंडारी व हरदीप सिंह को हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस दौरान जब अन्य भाजपा नेताओं ने विरोध जताया तो पुलिस ने उन्हें घसीटते हुए जबरन अपनी गाड़ी में डाल लिया। इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने मौके पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

GIPHY App Key not set. Please check settings