punjab media news : पिछले कुछ दिनों से जिला फाजिल्का और इसके आस-पास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण साबूआणा ड्रेन में पानी ओवरफ्लो हो गया है। कई स्थानों पर ड्रेन में दरारें आ गई हैं, जिन्हें भरने के लिए प्रशासनिक अमला लगातार फील्ड में जुटा हुआ है। डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू के निर्देशों पर अधिकारी लगातार हालात का जायज़ा ले रहे हैं। तहसीलदार फाजिल्का जसप्रीत सिंह ने गांव साबूआणा, बांडी वाला, कबूलशाह, केरियां, खिओ वाली ढाब, लख्खे वाली ढाब, बारैका आदि गांवों का दौरा करते हुए बताया कि नहर विभाग का स्टाफ लगातार राहत कार्य में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि माल विभाग का स्टाफ भी फील्ड में मौजूद है और खेतों में पानी घुसने से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए पटवारियों को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण ड्रेनों में पानी की आवक उनकी क्षमता से अधिक हो गई है, जिस कारण कई जगहों पर दरारें पड़ गईं और खेतों व गांवों में पानी घुस गया।

GIPHY App Key not set. Please check settings