punjab media news : पंजाब सरकार ने राखी से पहले तोहफा दे दिया है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 814 मास्टर काडर अध्यापकों को लैक्चरर के तौर पर तरक्की दी है। इन अध्यापकों को तरक्की पूरे समर्पण के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में डाले योगदान और सालों के तजुर्बे को ध्यान में रखते हुए दी गई है। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह तरक्कियां विभिन्न विषयों से सम्बन्धित अध्यापकों को दी गई हैं, जिनमें पंजाबी के 360, राजनीति शास्त्र के 271, अंग्रेजी के 135, कॉमर्स के 40, संस्कृत के 2, फाईन आर्टस का 1, होम साईंस के 3 और समाज शास्त्र के दो लैक्चरर शामिल हैं। तरक्की प्राप्त करने वाले सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए हरजोत सिंह बैंस ने विश्वास प्रकट किया कि वह अपने पढ़ाने के तजुर्बे और जुनून से नौजवानों, जिन्होंने आगे चल कर देश का नेतृत्व करना है, को इसी तरह प्रेरित और शिक्षित करते रहेंगे।

GIPHY App Key not set. Please check settings