विधायक रमन अरोड़ा के साथी को मिली बड़ी राहत

Punjab-Media-News
Punjab-Media-News

Punjab mmedia news : म.एल.ए. रमन अरोड़ा के करीबी महेश मखीजा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रमन अरोड़ा के साथ भ्रष्टाचार मामले में फंसे महेश मखीजा को अदालत ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। भ्रष्टाचार मामले में महेश मखीजा विधायक रमन अरोड़ा का राजदार हैं, के आरोप हैं। वह उसके साथ कई जमीनों में साझेदार भी है। वहीं यह भी आरोप लगे थे कि मखीजा जालंधर में धार्मिक कार्यक्रम भी करवाता था और इसकी आड़ में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी की जाती थी।

वहीं बता दें कि गत दिन एडिशनल सेशन जज जसविंदर सिंह की अदालत में भ्रष्टाचार के केस में पकड़े गए जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा की पेशी हुई। यह पेशी वीडियो कॉल के ज़रिए हुई। इस केस से जुड़े तीन और लोगों जिनमें नगर निगम की इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर, एटीपी सुखदेव विशिष्ट और रमन अरोड़ा के करीबी महेश मुखीजा शामिल थे, को अदालत में स्वयं हाज़िर होना पड़ा था।अदालत ने इन चारों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी। सुनवाई के दौरान इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर को केस से जुड़े दस्तावेज़ (चालान की कॉपियां) भी प्रदान की गईं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Punjab के पुलिसकर्मी नशा तस्करी करते काबू