बोले-ईमानदारी की मिसाल होगी मंगदा इंसाफ साडा पंजाब पार्टी
होशियारपुर में रेप पीडि़ता के परिवार से मिले वालिया, एक साल के किराये के चेक सौंपे
पंजाब के ईमानदार लोगों को पार्टी देगी चुनावी टिकट
होशियारपुर (ब्यूरो): समाजसेवक गुरजीत सिंह वालिया ने पंजाब को अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए नई पार्टी के गठन का ऐलान किया है। इस पार्टी का नाम होगा मंगदा इंसाफ साडा पंजाब पार्टी। इस ऐलान के साथ जालंधर के कई नेताओं की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि वालिया के समर्थन की चाहत रखने वाले वालिया के फैसले ने यह साफ संदेश दे दिया है कि वालिया अपने ट्रैक पर चल पड़े हैं। दरअसल वालिया ने किसी को समर्थन देने की बजाय खुद को समर्थन लेने के योग्य बना लिया है। वालिया
जालंधऱ कैंट से टिकट की दावेदारी पहले ही ठोंक चुके हैं और वालिया का साफ ताैर पर कहना है कि वोटरों का मन पुराने राजनीतिक दलों से ऊब चुका है। वालिया के फैसले से जालंधर सेंट्रल हलके के कई नेताओं की टेंशन बढ़ गई है।
वालिया ने कहा कि वह बहुत इस नाम से पार्टी रजिस्टर्ड करवाने जा रहे हैं और पंजाब के ईमानदार लोगों को इस पार्टी का सदस्य बनाकर चुनाव लड़वाएंगे। वो ईमानदार इंसान चाहे रिटायर्ड आईपीएस हो, पीपीएस हो या चाहे या कोई और उसको टिकट अवश्य दी जाएगी।
वालिया ने कहा कि वह हर सेक्टर वो चाहे पुलिस हो, या सरकारी नौकरी से रिटायर हो, या बिजनेस सेक्टर हो हर सेक्टर के ईमानदार लोगों से अपील करते हैं कि वे पार्टी का सदस्य बनें। वालिया ने कहा कि उननकी पार्टी ईमानदार लोगों को ही चुनावी टिकट देगी। वालिया ने कहा कि वह पंजाब को अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाना चाहते हंै और इसीलिए उन्होंने नई पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है। वालिया ने कहा कि पार्टी के चुनाव चिन्ह और कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाना है उसके बारे में जल्द ऐलान करेंगे।
वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत वालिया ने अपनी टीम के साथ कल होशियारपुर के एक गांव में हुए लड़की से रेप के मामले में पीडि़त परिवार से मुलाकात की। इस दौरान वालिया ने पीडि़त परिवार जोकि किराए पर रहता है, उस परिवार को पूरे 1 साल का किराया भी दिया। वालिया ने कहा कि वालिया चैरीटेबल सोसाइटी इस परिवार की मदद का सिलसिला जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि वह मांग करते है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलाया जाए।
उल्लेखनीय है कि होली से एक दिन पहले सहेली के घर पढऩे जा रही नाबालिग युवती को पहले गांव के ही 2 युवकों ने गाड़ी में अगवा किया और फिर मोटर पर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। पीडि़त युवती ने घटना से आहत होकर उसी शाम घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया।