अमृतसर(PMN): पंजाब में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। रोजाना राज्य में 2 हजार के आसपास पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 1900 के पार चली गई है। आज अमृतसर जिले में भी कोरोना विस्फोट देखने को मिला। जिले में वीरवार को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल 13 मरीजों की जहां कोरोना से मौत हो गई, वहीं 243 नए मामलों की पुष्टि हुई है। आज सबसे ज्यादा मरीजों की मौत होने से जिले में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु दर में भारी इजाफा हो गया है।