पंजाब के फगवाड़ा के पांछटा क्षेत्र के मोहल्ला मॉडल टाउन में गुरुवार की सुबह 10 बजे गोली चलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सतपाल पुत्र ब्रिज निवासी पांछटा को तीन युवकों ने पहले धमकाया और फिर गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली व्यक्ति के हाथ में लगी। घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन घायल सतपाल ने बताया कि उसका पांछटा के ही कुछ लोगों के साथ कोर्ट में केस चल रहा है। गुरुवार की सुबह किसी ने फोन करके उसे लक्कड़ के टाल पर बुलाया था। वहां पर दो दोस्तों के साथ वहां पहुंचे उक्त युवक ने केस वापस लेने के लिए उसे धमकाया। सतपाल के अनुसार केस वापस लेने से इंकार करने पर उक्त युवक ने उसे गाली दी और हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान उक्त युवक ने उस पर गोली चला दी, जोकि उसके हाथ पर लगी और वह जख्मी हो गया। इसके बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए।
थाना रावलपिंडी के एसएचओ जतिंदर कुमार ने बताया कि उक्त मामला पुरानी रंजिश का है। पुलिस की ओर से पीड़ित के बयान पर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि रिवाल्वर लाइसेंसी था या नहीं, यह फिलहाल जांच का विषय है। केस दर्ज करके आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।