ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट मिला:वैक्सीन लगवाने वाले भी इससे संक्रमित हो रहे; पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,561 मरीज मिले

Pawan Kumar
Omicron gets a new sub-variant

भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। इसी बीच चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है। दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में हुई एक स्टडी में ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट BA 2.75 की पुष्टि हुई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,561 मरीज मिले हैं। वहीं, दिल्ली में 2,779 लोग संक्रमित मिले हैं।

90 मरीजों पर हुई स्टडी

स्टडी में 90 मरीजों को शामिल किया गया था। इनके सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। एनालिसिस में आधे से ज्यादा सैंपल्स में ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट BA 2.75 पाया गया। इससे पहले दिल्ली में BA.4 और BA.5 सब-वैरिएंट्स के केस मिल चुके हैं।

नई स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक

LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि अभी मिले सब वैरिएंट का ट्रांसमिशन रेट ज्यादा है यानी यह काफी संक्रामक है। यह वैक्सीनेटेड लोगों को भी इन्फेक्ट कर रहा है। हालांकि, इससे मरीज जल्दी ठीक हो रहे हैं। केवल 5 से 7 दिन में ही मरीजों की स्थिति में सुधार आ रहा है।

BA 2.75 है ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’

विश्व स्वास्थ्य संगठन BA 2.75 ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ है। यह इसलिए क्योंकि BA 2.75 किसी और देश में तेजी से नहीं फैल रहा है। उधर, सोशल मीडिया पर इसका अनऑफिशियल नाम ‘Centaurus’ रख दिया गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसका कोई नाम नहीं रखा गया है।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन तेज:कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़े, गाले फेस पर प्रदर्शनकारी जमा
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment