आपने कई बार बड़े नेताओं को किसान आंदोलन की बात करते देखा और सुना होगा। लेकिन आठ साल के अंगद सिंह ने जिस तेजी से दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया से बात की वो वाकई काबिले तारीफ है.
सोशल मीडिया पर बच्चों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जो लोग बच्चों को अज्ञानी समझते हैं उन्हें कभी-कभी अपनी गलती का एहसास होता है। क्योंकि कभी-कभी ये नन्हे-नन्हे स्वामी अपनी बातों और तर्कों से बड़ों का मुंह बंद कर देते हैं। इतने छोटे नेता का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अंगद सिंह नाम का यह बच्चा दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के साथ-साथ कृषि कानूनों का विरोध कर रहा है.
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों को बच्चों के अलावा बुजुर्गों, पूर्व सैनिकों, महिलाओं और मशहूर हस्तियों का समर्थन मिला है। किसानों के समर्थन में उतरे ऐसे ही एक छोटे से सिपाही का नाम अंगद सिंह है। अंगद मूल रूप से भरतपुर, राजस्थान के रहने वाले हैं।
आठ साल का अंगद तीसरी कक्षा में पढ़ता था और हाल ही में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर आया था। वहां अंगद को देख जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने सभी सवालों के खुले जवाब भी दिए. अंगद का पत्रकारों से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.