भोजपुरी की सबसे मशहूर अभिनेत्री त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) लंबे समय से विवादों में बनी हुई हैं.
भोजपुरी की सबसे मशहूर अभिनेत्री त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) लंबे समय से विवादों में बनी हुई हैं. बीते दिनों त्रिशाकर अपने एक MMS वायरल होने की वजह से विवादों में घिरी हुई थी जैसे ही उनका यह MMS वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मच गया.
लेकिन, एक इंटरव्यू में त्रिशाकर ने कहा था कि यह उन्हें सिर्फ बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद त्रिशाकर का काफी ट्रोल किया गया और यूजर्स ने अभिनेत्री से तरह-तरह के सवाल पूछे. MMS मामले के ठीक एक महीने बाद त्रिशाकर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं और इंस्टाग्राम पर एक रील बनाते हुए उन्होंने अपने दिल की बात कही है.
बता दें कि त्रिशाकर ने इस वीडिया को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कहा कि ‘जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है. बहादुर वो कहलाते है, जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते. कितना गंदा बोलना है, बोलिए सब एक्सेप्ट है सर झुका कर क्योंकि समय आपका है.’ त्रिशाकर इस वीडियो में ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ गाना गाते हुए दिखाई दे रही है.