Zoom Application Challenge / Government has released a challenge, create an app like Zoom and get a reward of 1 crore rupees / Zoom Application Challenge / Zoom App
Punjab Media News: कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में ऑफिस की मीटिंग के लिए वीडियो कॉलिंग ऐप Zoom और Google Meet का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में Zoom ऐप यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है और इसकी खासियत है कि इसमें एक समय में एक साथ 100 से ज्यादा लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जरिए कनेक्ट हो सकते हैं। लेकिन इस बीच ये भी खबर सुर्खियों में रही कि Zoom ऐप में यूजर्स को डाटा लीक किया जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने अब एक ‘ऐप चैलेंज’ लॉन्च किया है। इस चैलेंज के तहत जीतने वाली टीम को 1 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा।
केंद्र सरकार की वेबसाइट mygov.in पर जारी किए गए इस ऐप चैलेंज में Zoom ऐप जैसे बनाने के लिए कहा गया है। साथ ही यह जानकारी दी गई है कि चैलेंज में जीतने वाली टीम को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। चैलेंज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 30 अप्रैल है। यानि जो भी इस चैलेंज में हिस्सा लेना चाहता है उसे 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद 29 जून को सरकार रिजल्ट की घोषणा करेगी। जीतने वाली टीम को केंद्रीय सूचना एंव तकनीकी मंत्रालय की ओर से सर्टिफिकेट और 1 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सरकार ने इस ऐप चैलेंज के लिए कुछ नियम व शर्ते भी रखी हैं। जैसे कि यह ऐप सभी डिवाइसेज को सपोर्ट करने में सक्षम होना चाहिए। साथ ही सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है कि ये कम डाटा खर्च के साथ ही कमजोर नेटवर्क पर भी काम कर सके। इसके अलावा ऐप में ट्रांसफर होने वाला डाटा इनक्रिप्टेड फॉर्मेट में होना चाहिए।
- पंजाब में गेहूं खरीद के लिए सरकार तैयार:RBI ने 29 हजार करोड़ की CCL को दी मंजूरी
- सोशल मीडिया के दौर में ‘फेक न्यूज’ बड़ी चुनौती : द्रौपदी मुर्मू
- आतंकवाद को लेकर अजीत डोभाल ने PAK को सुनाई खरी-खरी
- जालंधर लोकसभा उपचुनावों का हुआ ऐलान ,10 मई को होगा जालन्धर में मतदान
- पहली बार रेलवे चलाएगी पर्यटक ट्रेन:अमृतसर से नांदेड़, बीदर और पटना साहिब जाएगी