[ad_1]
- गुरुवार को बैंक ने दर्ज किया था 2,629 करोड़ का मुनाफा
- बैंक ने 6,296 करोड़ रुपए के कर्ज को किया था राइट ऑफ
पंजाब मीडिया न्यूज़
May 08, 2020, 07:05 PM IST
मुंबई. प्राइवेट सेक्टर का चौथा सबसे बड़ा बैंक यस बैंक आनेवाले समय में 5,000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटा सकता है। बैंक ने इसके लिए 6 मर्चेंट बैंकर्स की नियुक्ति भी कर दी है।
बैंक क्यूआईपी, राइट्स इश्यू और प्रफरेंशियल इश्यू का ले सकता है विकल्प
जानकारी के मुताबिक यस बैंक पूंजी जुटाने के दूसरे चरण को जल्द ही शुरू कर सकता है। इसके तहत बैंक 5,000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने का लक्ष्य रखा है। बैंक यह पूंजी क्यूआईपी, राइट्स इश्यू और प्रफरेंशियल इश्यू जैसे तमाम विकल्पों के जरिए जुटा सकता है। सूत्रों के मुताबिक बैंक ने इसके लिए जिन 6 मर्चेंट बैंकर्स को नियुक्त किया है उसमें एक्सिस कैपिटल, कोटक इनवेस्टमेंट बैंकिंग, एसबीआई कैप्स, बैंक ऑफ अमेरिका, सिटी और एचएसबीसी कैपिटल मार्केट है।
15,000 करोड़ रुपए जुटाने को मिली है बैंक की मंजूरी
बैंक ने 15,000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है। इस पैसे के बाद बैंक की पूंजी की जरूरतें अगले तीन साल तक पूरी हो जाएंगी। बता दे कि यस बैंक को वित्त वर्ष 2020 में 16,418 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। हालांकि 7 मई को बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसे 6,296 करोड़ रुपए का राइट ऑफ करने के बाद 2,629 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक को 1720.27 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। बैंक का 63 फीसदी निवेश नॉन-परफॉर्मिंग निवेश में बदल चुका है। वित्त वर्ष 2020 के दौरान बैंक का कुल एनपीए बढ़कर 32788.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो उसके कुल कर्ज वितरण का 16.8 फीसदी है।
इस साल शेयरों में रही है भारी गिरावट
यस बैंक के शेयर इस साल अब तक 39.40 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं। अप्रैल महीने में बैंक के शेयरों में 24.28 फीसदी की रिकवरी दर्ज की गई है। हालांकि, बैंक के शेयर अपने ऑल टाइम हाई स्तर (18 अगस्त 2018) 404 रुपए प्रति शेयर के मुकाबले 92.98 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। इस समय बीएसई में बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 35,643 करोड़ रुपए के करीब है।
[ad_2]