Is your partner still in contact with Ex ?
किसी के प्यार में नजदीक होना जितना आसान है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल दूरी बनाना है। हालांकि ब्रेकअप के बाद लोग अक्सर आगे बढ़ जाते हैं लेकिन कई दफा वो एक्स के कॉन्टेक्ट में ही रह जाते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे लोग अपनी जिंदगी की शुरुआत नए साथी के साथ तो करते जरूर हैं लेकिन उनके लाइफ में एक्स भी आसपास ही रहती है। ऐसे में अगर आपको भी लगता है कि आपका पार्टनर भी एक्स के साथ अभी भी संपर्क में है तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इस बात का कैसे पता लगा सकते हैं…
उन्हें ब्रेकअप की उम्मीद नहीं थी
कई बार लोग अपने पार्टनर और उसके एक्स के साथ नजदीकी को लेकर परेशान रहते हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा मुश्किल ये जानना है कि क्या आपका पार्टनर भावनात्मक रूप से अलग होने के लिए तैयार था। कई बाार ऐसी परिस्थिति सामने आती है कि प्यार में एक खूद को ब्रेकअप के लिए तैयार करता है तो वहीं दूसरा की मोहबब्बत अभी भी पहले जैसी ही रहती है। ऐसे मामलों में दोनों का भरोसा टूट जाता है और वो एक दूसरे को जज करने लगते हैं और सोचते हैं कि- उसे कैसे पता नहीं चला कि यह होने वाला है?
क्या वो अभी भी साथ रह रहे हैं
आजकल के वक्त में कई लोग लिवइन रिलेशनशिप में रहते हैं और अगर उनका ब्रेकअप हो जाता है तो भी वो रूममेट के रूप में एक दूसरे के साथ कई हफ्तो, महीनों तक साथ रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि काम और पढ़ाई के सिलसिले में लोग अपने घरों को छोड़ कर बड़े शहरों में जाते हैं और यहां शेयरिंग रूम में रहकर वो अपना खर्चा बचाने की कोशिश करते हैं। इस वजह से कई बार ब्रेकअप होने के बाद भी एक साथ ही रहते हैं। ऐसे में अगर एक शख्स किसी नए पार्टनर को ढूंढता भी है तो उनके सामने यह सवाल खड़ा हो जाता है कि वो अब भी अपनी एक्स के साथ रहता है।
शायद उन्होंने कभी एक दूसरे को छोड़ा ही नहीं था
आपका पार्टनर अब आपके साथ है और अपनी एक्स के साथ नहीं रहता लेकिन फिर भी आपको उसकी एक्स के सबूत हर जगह मिलते रहते हैं। ऐसे में आप खुद को पराया महसूस करने लगते हैं और आपको लगता है कि उन्होंने कभी अपने एक्स को छोड़ा ही नहीं। अगर अभी भी आपके पार्टनर की एक्स की तस्वीरें, उसके कपड़े और उसके द्वारा दिए गए गिफ्ट्स उनके पास हैं और वो इन्हें अभी भी फेंकना नहीं चाहते हैं।
वो अभी भी काफी अच्छे दोस्त हैं?
अगर वो अभी भी अच्छे दोस्त हैं और लगातार एक दूसरे से मिलते रहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि, अगर दोनों आपस में तय कर के एक दूसरे से अलग हुए थे और उन्हें अलग हुए काफी वक्त भी हो गया तो ऐसे में परेशानी की कोई बात नहीं है लेकिन अगर वो बिना वजह हर हफ्ते कई बार मिलते हैं तो यह चिंताजनक बात है।