जालंधर: दुकानदारों ने दुकानों के आधे शटर खोलकर मनमाना दाम वसूला
जालंधर / पवन कुमार: जहां शहर में कई जगहों पर कर्फ्यू का उल्लंघन हो रहा है, वहीं कर्फ्यू का भीषण उल्लंघन हो रहा है। ताजा उदाहरण चौक के पास आदर्श नगर का है। आदर्श नगर चौक के किनारे मीट की दुकानों पर खुलेआम मांस बेचा जा रहा है। आज सुबह जब पंजाब मीडिया टीम मौके पर पहुंची तो चिक-चिक हाउस और उसके सामने स्थित ब्रोलर-मास्टर नाम की दो दुकानें खुली थीं। दुकानों के आधे शटर खुले थे। एक-एक कर ग्राहक से पैसे लिए जा रहे थे। दुकानों के बाहर कई वाहन भी खड़े थे जिनमें ग्राहक अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, दुकान मालिकों को इस तरह से मांस बेचने की अनुमति नहीं है
लेकिन कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करते हुए अभी भी मांस बेचा जा रहा है। क्षेत्र के कई स्रोतों ने कहा कि ये दुकानें आज से ही नहीं बल्कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से चल रही हैं। यहां एक और बात सामने आई कि ग्राहक दुकान के मालिक से संपर्क करते हैं ताकि दुकान पहुंचने पर उन्हें मीट पैक मिल सके।
मीट महंगे भाव पर बेचा जा रहा है ₹200 किलो के हिसाब से सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार