वॉशिंगटन(पंजाब मीडिया न्यूज)– अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को शपथ लेने के बाद अपने पहले भाषण में मेक अमेरिका ‘एक’ अगेन के तर्ज पर एकजुट होने की बात की है।
बाइडेन ने कहा कि यह जश्न किसी उम्मीदवार की जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत हुई है। उन्होंने कहा, ‘आज का दिन अमेरिका का है। यह लोकतंत्र का दिन है। यह इतिहास और आशा का दिन है।’ बाइडेन ने कहा, ‘आज हम एक उम्मीदवार की जीत का नहीं, बल्कि एक उद्देश्य की, लोकतंत्र के उद्देश्य की जीत का उत्सव मना रहे हैं।’
पीएम मोदी ने कमला हैरिस को अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘यह एक ऐतिहासिक अवसर है। भारत-अमेरिका संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आपके साथ बातचीत करने की उम्मीद है। भारत-अमेरिका साझेदारी हमारे लिए फायदेमंद है।’
देश के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘जनता की इच्छाओं को सुना और समझा गया है।’ उन्होंने कहा, ‘श्वेतों को श्रेष्ठ मानने की मानसिकता, घरेलू आतंकवाद को हराएंगे। मैं चाहता हूं कि प्रत्येक अमेरिकी हमारी इस लड़ाई में शामिल हो।’ एकता की अहमियत पर जोर दिया और कहा कि उनकी पूरी आत्मा इसमें लगी है। बाइडेन ने कहा, ‘आज, जनवरी के इस दिन को मेरी पूरी आत्मा इसमें लगी है। अमेरिका को साथ लाने में, लोगों को एकजुट करने में, देश को एकजुट करने में।’