बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले के भगता भाईका के बस स्टैंड में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बस स्टैंड में अचानक आग लगने के कारण 4 बसें जलकर राख हो गई। इस दौरान एक बस में सो रहे कंडक्टर भी आग में जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा वीरवार देर रात भगता भाईका में हुआ है। यहां बस स्टैंड में करीब एक दर्जन प्राइवेट व सरकारी बसें खड़ी थी।
इस दौरान अचानक एक बस को आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की उसने तीन अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से न्यू मालवा बस कंपनी की दो, जलाल बस सर्विस की एक व जीबीएस बस सर्विस की एक बस जलकर राख हो गई। इस दौरान एक बस में कंडक्टर गुरदेव सिंह भी सो रहा था, जोकि आग में जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे में मरने वाला व्यक्ति न्यू मालवा बस कंपनी का कंडक्टर था।