नई दिल्ली (ब्यूरो)- गेमिंग के शाैकीन ध्यान दें, पबजी लाइट अब बंद होने जा रही है। इसकी जानकारी कंपनी ने दी है। इस गेम को अप्रैल के अंत में बंद कर दिया जाएगा और अब प्लेयर्स PUBG Lite नहीं खेल पाएंगे। PUBG Mobile Lite एक फ्री-टू-प्ले वर्जन है जो कि लोअर-एंड मशीन के लिए उतारा था। अब यह गेम 29 अप्रैल, 2021 से बंद हो जाएगा। वैसे तो इस गेम की डाउनलोडिंग 30 मार्च से बंद कर दी गई थी। पबजी लाइट को 2019 में (pubg lite launch) एंट्री-लेवल मोबाइल डिवाइसों के लिए पेश किया गया था। भारत सरकार ने बीते साल 2 सितंबर को पबजी मोबाइल (pubg mobile) और पबजी मोबाइल लाइट (pubg lite) दोनों को ही बैन कर दिया था।
कंपनी ने कहा, “हम पबजी लाइट प्रशंसकों की बहुतायत संख्या से प्राप्त समर्थन और उनके जुनून के लिए बेहद आभारी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कोविड-19 महामारी की मुश्किल घड़ी में पबजी लाइट हमारे प्रशंसकों को सुरक्षित रहने का एक मजेदार तरीका प्रदान किया है। दुर्भाग्य से हमने काफी सोच-विचार करने के बाद सर्विस को बंद करने का मुश्किल फैसला लिया है और अब हमारा सफर यहीं समाप्त होता है। हमें आपको यह सूचित करते हुए खेद है कि 29 अप्रैल से पबजी लाइट की सेवाएं बंद हो रही हैं।”