करोना वायरस के चलते पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगाया गया है. जालंधर के केमिस्ट शॉप के दुकानदारों की परेशानियां बढ़ी. प्रशासन ने पब्लिक के लिए ग्रोसरी और मेडिसन की लिस्ट जारी की है , जहां से लोगों को होम डिलीवरी सर्विस प्रोवाइड की जाएगी. जहां सरकार ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है , वहां लोग जालंधर की दवाइयों की होलसेल मार्केट पर खुद ही पहुंचकर भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं. इससे करोना वायरस के फैलने का खतरा है, जबकि सरकार ने कहा कि घर पर रहे दवाइयां होम डिलीवर की जाएगी. जालंधर केमिस्ट शॉप के दुकानदारों का कहना है उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं एक तो उनके पास स्टॉक खत्म है और दूसरी तरफ होलसेल मार्केट के दुकानदार उनको दवाइयां देने की बजाय आम पब्लिक को दवाइयां बेच रहे हैं . इससे उनके पास ना तो दवाइयां हैं और उन्हें जो होम डिलीवरी के लिए फोन वगैरह आ रहे हैं वह उन्हें दवाइयां ना होने की वजह से डिलीवरी नहीं दे पा रहे. जालंधर के केमिस्ट शॉप के दुकानदारों की डीसी साहब से मांग है कि उनकी परेशानी का हल करें . उनके पास दवाइयों का स्टॉक नहीं होगा तो वह होम डिलीवरी कैसे देंगे.