आपको गर्मी से राहत देने के लिए सोनी ने नए पॉकेट AC को लॉन्च कर दिया है। सोनी के इस वियरेबल Reon Pocket AC की कीमत 13,000 जापानी येन रखी गई है, जोकि भारत में करीब 9000 रुपये के आसपास बनती है। ग्राहक इसे शॉपिंग साइट ऐमजॉन के अलावा Sony के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद पाएंगे।
किस तरह काम करता है यह पॉकेट AC
वियरेबल एयरकंडिशनर आसानी से आपकी हथेली में फिट हो सकता है यानी आप इसे आसानी से अपनी पॉकेट में भी रख सकते हैं। इस AC में एक बेहद छोटा फैन लगा है जो इसे पहनने वाले के कपड़ों से गर्म हवा बाहर निकाल देता है। हालांकि, इस AC की मदद से पहनने वाले के चेहरे को शायद ही ठंडक मिल पाए।
दो से चार घंटों का बैकअप
सोनी का कहना है कि यह AC सिंगल चार्ज पर दो से चार घंटों का बैकअप देता है। खास बात यह है कि Reon Pocket को ठंड में एक हीटर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।