अजगर के मुंह से कुछ निकला ऐसा कि लड़की हो गई खुश, लेकिन कमजोर दिल वाले न देखें ये Video

Roshan Bilung

आस्ट्रेलिया में एक अजगर ने तौलिए को निगल लिया. इससे उसकी जान जा सकती थी लेकिन वहां पर जीव-जंतु विशेषज्ञों ने उसको बचाने के लिए एक विशेष टॉर्च को पेट में डालकर उसके मुंह के जरिए तौलिए खींच लिया.

आस्ट्रेलिया में एक अजगर ने तौलिए को निगल लिया. इससे उसकी जान जा सकती थी लेकिन वहां पर जीव-जंतु विशेषज्ञों ने उसको बचाने के लिए एक विशेष टॉर्च को पेट में डालकर उसके मुंह के जरिए तौलिए खींच लिया. इस पूरी प्रक्रिया के वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ प्लास्टिक और कूड़ा कचरा दूसरे जीवों के साथ ऐसा सलूक कर रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें.

ur0hdt2g

बात करें इस तौलिया निकालने की इस प्रक्रिया की तो आप देख सकते हैं कि एक महिला वेटेनरी ने अजगर का मुंह पकड़ रखा है. दूसरे हाथ से एक चिमटी और कैमरे के जरिए तौलिया निकालने की कोशिश की जा रही है.   टिप्पणियां

अजगर के मुंह से कुछ निकला ऐसा कि लड़की हो गई खुश, लेकिन कमजोर दिल वाले न देखें ये Video 2

Parveen Kaswan, IFS@ParveenKaswan

This is what plastic & other waste is doing to other species. Vets here pulling AN ENTIRE BEACH TOWEL out of a python in Australia. Imagine what we are doing. Video Not for faint hearted person.2,82711:52 AM – Feb 28, 2020Twitter Ads info and privacy1,393 people are talking about this

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के बीएससी (फैशन डिजाइनिंग) सेमेस्टर छठा की छात्राओं का यूनिवर्सिटी के परिणामों में शानदार प्रदर्शन।
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment