ऑनलाइन शॉपिंग करना लगता है मुश्किल ?, देखें Viral Video

Roshan Bilung

ऑनलाइन शॉपिंग करना आसान तो होता है लेकिन कई बार यह काफी थकाऊ भी हो जाता है.किसी भी शॉपिंग लवर से अगर आप पूछेंगे कि ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे मुश्किल क्या है तो वो आपको यही कहेंगे कि सही स्टाइल और आइटम ढूंढना काफी मुश्किल होता है. कई बार लोग एक दम से तय नहीं कर पाते कि उन पर क्या अच्छा लगेगा और इस वजह से वो अपने लिए सही आइटम का चुनाव नहीं कर पाते. अगर आप भी ऐसे हैं और आपको भी इस तरह की परेशानी आती है तो हमारे पास आपके लिए बहुत ही अच्छा हैक है, जो आपके काफी काम आ सकता है. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, “एक हैक जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.” दरअसल, वीडियो में एक महिला ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए नजर आ रही है और उसने अपने हाथ में खुद का एक छोटा सा कट आउट पकड़ा हुआ है. ऑनलाइन जूतों की शॉपिंग करते वक्त वह अलग-अलग तरह के जूतों पर अपने कट आउट लगा कर देख रही है कि उस पर सबसे अच्छे जूते कौन से लग रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को फेसबुक पेज जेडएम ने शेयर करते हुए लिखा, ”मेगन की ऑनलाइन शॉपिंग ट्रिक लाजवाब है”. बता दें, जेडएम न्यूजीलैंड का एक रेडियो स्टेशन है. टिप्पणियां

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 15 फरवरी को शेयर किया गया था. तब से अब तक इस पर 46,000 से अधिक लोग कमेंट कर चुके हैं. वहीं 14,000 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है और इसे 2,600 से अधिक बार शेयर किया गया है. एक यूजर ने लिखा, ”मैं भी अपनी एक बैठी हुई तस्वीर का इस्तेमाल फर्नीचर की शॉपिंग के लिए करुंगी”. वहीं एक अन्य ने लिखा, ”यह वाकई जीनियस आइडिया है”. 

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  Mostbet Casino Perú Opiniones Y Bono De Bienvenida En 2023
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment