सुप्रीम कोर्ट में तीनों दोषियों की सर कलम करने की सजा बरकरार रखी गई. इसके बाद ऐवान-ए-शाही द्वारा अदालत के फैसले पर इसे लागू करने का फरमान जारी कर दिया गया.
सऊदी अरब के शहर जेद्दा में एक घर में घुस कर महिला के साथ रेप करने समेत कई वारदातों को अंजाम देने वाले तीन लोगों को अदालत के आदेश पर सर कलम कर मौत की सजा दी गई है. सऊदी की समाचार एजेंसी ‘एसपीए’ के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ‘सऊदी नागरिक हितान बिन सिराज बिन सुल्तान अल-हरबी, सुल्तान बिन सिराज बिन सुल्तान अल-हरबी और एक पाकिस्तानी नागरिक मुहम्मद उमर मुहम्मद लईक जमाली शराब पीकर सेक्युरिटी फोर्स के भेष में जेद्दा के एक घर में घुस गए.’
अराजकता और अव्यवस्था फैलाने पर दी जाती है सर कलम करने की सजा
बताया गया है कि दोषियों ने धारदार हथियारों के बल पर घर में मौजूद एक महिला को हितान के हवाले कर दिया. इसके बाद उन्होंने घर के एक अन्य कमरे का दरवाजा तोड़ कर दूसरी महिला के साथ ज्यादती की. इसके बाद दोषी वारदात करके फरार हो गए. आंतरिक मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि सुरक्षा बलों ने फरार हुए आरोपियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद उन पर आरोप तय कर दिए गए.