मुंबई (PMN)- बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर मोबाइल एक्शन गेम फियरलेस एंड यूनाइटेड गाड्र्स FAU-G के लॉन्च की घोषणा की। अक्षय ने एक एनिमेटेड ट्रेलर के साथ गेम का अनावरण किया। उन्होंने लिखा, फौजी : फियरलेस एंड यूनाइटेड गाड्र्स। दुश्मन का सामना करें, देश के लिए लड़ें, तिरंगे की रक्षा करें। भारत का सबसे प्रत्याशित एक्शन गेम, फियरलेस एंड यूनाइटेड गाड्र्स : फौजी, आपको फ्रंटलाइन पर लेकर जाएगा। अपने मिशन की शुरुआत आज ही करें।
इस गेम को बैंगलुरू के स्टूडियो एनकोर गेम्स ने विकसित किया है, जिसमें खुद अक्षय का भी कॉन्सेप्ट शामिल है।
गेम को आखिरकार गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है, हालांकि इस बारे में अभी भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि आईओएस यूजर्स भी इसे डाउनलोड कर पाएंगे या नहीं। फिलहाल यह गेम सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के खेलने के लिए ही उपलब्ध है। यूजर्स इस गेम ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले उन्हें प्ले स्टोर पर जाना होगा और सर्च कॉलम में एफएयू जी इप करना होगा।
26 जनवरी से Google Play Store पर ऐंड्रॉयड यूजर्स FAU-G गेम ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले उन्हें प्ले स्टोर पर जाना होगा और सर्च कॉलम में FAU-G टाइप करना होगा। इसके बाद आपको FAU-G: Fearless and United Guards ऑप्शन दिखेगा, जो कि Studio nCore डिवेलपर के नाम के साथ होगा। यहां आप जरूर ध्यान रखें कि ओरिजिनल फौजी ऐप ही डाउनलोड करें। दरअसल, सैकड़ों फेक फौजी ऐप प्ले स्टोप पर दिख रहे हैं। अगर आपने पहले से ही FAU-G ऐप के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो गेम लाइव होते ही आपको नोटिफिकेशन आ जाएगा।